
मुलतापी समाचार
सिवनी ब्रेंकिग /ग्राम ढोकली थाना बंडोल के अंतर्गत ग्राम दुकली में आग लग गई जिस पर डायल हंड्रेड को सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर थाना स्टाफ के साथ आग को गांव वालों की मदद से बुझाया लगभग 6 किसानों के खेत में आग लग गई जिससे 20 से 22 एकड़ जमीन जल गई खड़ी फसल जलकर खाक हो गई स्टाफ में एएसआई सत्येंद्र उपाध्याय एचसी 358 रामदयाल वीके एससी 07 रामदयाल सिंह डेहरिया एचसी 369 छगन सिंह सरिया डायल हंड्रेड चालक विकास शर्मा के द्वारा समाज ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया पीड़ित मुकेश पिता घोड़ो सिंह जंगेला और पांच अन्य सदस्य थे