
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को एक पावर प्लांट का फ्लाई एस डैम टूट गया! जिसकी वजह से इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई, वहीं इसकी वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं और कुछ घर भी मलबे में डूब गए हैं! डैम के अचानक से टूटने के बाद राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाका बुरी तरह से प्रभावित हुआ है! हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, और बचाव कार्य भी जारी है!
इससे पहले पिछले साल ही अगस्त में भी इलाके के अन्य पावर प्लांट का एश डैम टूट गया था! जिसकी वजह से खेतों और घरों को काफी नुकसान हुआ था!
मुलतापी समाचार