मुलतापी समाचार घोड़ाडोंगरी। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शाम को कुही गांव में एक आदिवासी परिवार में आंध्र प्रदेश से काम करके लौटे देवर ने गलतफहमी की वजह से अपनी भाभी की पिटाई कर दी महिला की शिकायत पर रानीपुर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि गुरुवार शाम को कुही गांव में आस पड़ोस में रहने वाले एक ही परिवार के देवर भाभी में गलतफहमी की वजह से विवाद हो गया गुस्साए देवर ने भाभी के साथ मारपीट कर दी। महिला की शिकायत पर क्वारेंटाइन युवक पर मामला कायम किया गया है उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन युवक हाल ही में आंध्र प्रदेश से काम करके लौटा था जिसे क्वारेंटाइन किया गया था शाम को भाई के घर पर गया था जहां पर उसकी भाभी द्वारा किसी और को कुछ कहने पर गुस्सा आने के कारण क्वारेंटाइन युवक ने भाभी के साथ मारपीट की उन्होंने बताया कि सुबह बड़ा भाई जब जंगल से लौटा तब मामले जानकारी की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन युवक के खिलाफ आईपीएस की धारा 506, 323, 294, 188, 269 के तहत मामला कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है मामले की विवेचना ए एस आई अवधेश तिवारी द्वारा की जा रही है।