
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
गोरखपुर: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में lockdown जारी है! सभी गतिविधियां बंद होने के कारण, खासकर जरूरी सामानों की आपूर्ति गड़बढ़ाने से लोगों के सामने संकट गहराने लगा है! ऐसे में गोरखपुर का ‘ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल’पूरे देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है! यह पोर्टल गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बनाया है और इस मॉडल को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी खूब सराहा है!
पीएमओ में निजी सचिव निखिल गजराज ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को फोन कर उनके इस शानदार प्रयास की सराहना की है! साथ ही उन्होंने इस ‘ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल’के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी मांगी है जिससे इसे पूरे देश में लागू किया जा सके! दरअसल पूरे देश में lockdown घोषित होने के बाद जरूरी सामानों की आपूर्ति ठप हो गई है! ऐसे में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है! उधर गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल ने जरूरी सामान की आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर ला दिया! ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 10 ऑनलाइन पोर्टल संचालित कर लोगों के घरों तक खाद्यान्न की डिलीवरी सुनिश्चित करा दी! यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों में lockdown को पूरी तरह सफल बनाने में प्रशासन को कामयाबी मिल सकी!
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न समीत जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 1400 दुकानों की सूची और उनके मोबाइल नंबर को फेसबुक व ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव पहुंचाया गया! दुकानदार मनमानी कीमत न वसूले इसके लिए दुकानों पर एक लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई! लेखपाल ग्राहक बनकर दुकानों पर फोन कर वस्तुओं की कीमत के बारे में जानकारी जुटाते हैं और जिस दुकानदार का परफारमेंस सही नहीं मिलता उसका नाम सूची से काट दिया जाता है!
मुलतापी समाचार