
आज प्रधानमंत्री जी का देश को सम्बोधन:
भारत में लॉकडाउन ३ मई तक बढ़ाया गया।
कई राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान का फ़ैसला कर दिया गया है।
एक सप्ताह तक लॉकडॉन को लेकर अब और सख़्ती बरती जाएगी।
नए हॉट स्पॉट का बनना हमारे परिश्रम को और चुनोति देगा, संकट पैदा करेगा।
जो इलाक़े कोरोना के हॉट स्पॉट नहीं होंगे वहाँ २० अप्रैल से सशर्त छूट दी जा सकती है।
साथ ही मोदी जी ने इन ७ बातों का पालन करने के लिए कहा।
- अपने घर के बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
- लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करे।
- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशो का पालन करे।
- आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करे।
- जितना हो सके ग़रीब परिवार की देखरेख करे।
- व्यापारी वर्ग किसी कर्मचारी को नौकरी से ना निकाले और उनकी मदद करे।
- देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल