
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने lockdown की तारीख बढ़ाकर 3 मई कर दी है! लेकिन 3 मई के बाद भी life पहले जैसी नहीं रहेगी! भारत के नागरिकों में कुछ नई आदतें डालने के लिए कुछ नए कानून बनाने पड़ेंगे!
भारत के नागरिकों की लाइफ स्टाइल बदल जाएगी! क्योंकि वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 2022 तक सोशल distancing का पालन करना होगा! इसके लिए संसद को एक नया कानून बनाना पड़ेगा! ऑफिस में, माल में, मंदिर में, और पब्लिक प्लेस पर डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए धारा 144 से काम नहीं चलेगा, काफी कुछ बदलना पड़ेगा!
नई स्टडी में शोधकर्ताओं ने बताया है कि आने वाले सालों में कोरोना वायरस फिर से तबाही मचा सकता है! सिर्फ एक बार lockdown करने से महामारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है! रोकथाम के उपायों के बिना कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा भयावह हो सकती है!
हावर्ड यूनिवर्सिटी में महामारी विशेषज्ञ और स्टडी के लेखक मार्क लिपचिस के अनुसार वैक्सीन या इलाज ना खोजें जा पाने की स्थिति में 2025 में कोरोना वायरस फिर से पूरी दुनिया को अपनी जद में ले सकता है! जब तक कि दुनिया की ज्यादातर आबादी में वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती है, तब तक बड़ी आबादी के इसकी चपेट में आने की संभावना बनी रहेगी! इसका मतलब हुआ लोगों के खान-पान का तरीका बदलना होगा! इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ सस्ते करने होंगे, उत्पादन बढ़ाना होगा! इम्यूनिटी को कमजोर करने वाले खाद्य पदार्थों को प्रतिबंधित करना होगा! इसके लिए भी नया कानून बनाना पड़ेगा!
यदि इन वैज्ञानिकों की बात सही साबित हुई तो परिवहन के सभी साधन बदल जाएंगे! ऑटो रिक्शा से लेकर फ्लाइट तक यात्रियों के बैठने का इंतजाम सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर करना होगा!
मुलतापी समाचार