
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
कोरोना वायरस की पहचान करने के लिए सरकार हो या मंत्रालय सभी लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है! अब तक आमतौर पर कोरोना के जिन लक्षणों की बात होती थी उसमें खांसी, बुखार, जुखाम जैसे लक्षण आम माने जाते थे!
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के पैर के अलग-अलग हिस्सों पैरों की उंगलियों के ऊपर, उंगलियों के बीच में या फिर पैर के तलवे पर घाव हो रहे है! अधिकतर मरीजों में यह घाव लाल या गुलाबी रंग के है! डॉक्टरों का कहना है कि यह घाव सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों के पैर में हो रहे है!
खास बात यह है कि जैसे ही मरीज ठीक हो जाता है, यह घाव भी अपने आप ठीक हो जाते हैं! इन घावों का अलग से उपचार करने की जरूरत नहीं पड़ रही है! वहीं इस लक्षण के बारे में स्पेन के डॉक्टर का कहना है कि कोरोना वायरस होने से पहले ऐसे निशान दिखना प्रमुख लक्षण है!
मुलतापी समाचार