
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार ने 112 सेवा को पूरे देश में लागू कर दिया है! 112 पर फोन लगाकर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संकट में मदद ले सकता है! इस नंबर से स्वास्थ्य सेवा के साथ ही पुलिस ,एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की सेवा ली जा सकती है! 112 इंडिया मोबाइल ऐप के जरिए भी इसका फायदा उठाया जा सकता है! स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1992 पहुंच गया है! ठीक होने वालों का प्रतिशत भी बढ़कर 13.85 फ़ीसदी बढ़ गया है! बीते 24 घंटों में 991 नए केस सामने आए हैं और 43 की मौत हुई है! इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14378 पहुंच गई है! देश में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है!
23 राज्यों के 47 जिले ऐसे हैं जहां कोई नया केस सामने नहीं आया है! सरकार ने पूरी कोशिश की है कि जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहे! विदेश के जो लोग भारत में फंस गए हैं, उनकी वीजा की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है!
मुलतापी समाचार