
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: मध्यप्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई है! 59 साल के थाना प्रभारी यशवंत पाल का इंदौर में निधन हो गया है! पाल उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी थे! 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी! यहीं पर वह कोरोना के संक्रमण में आ गए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई! इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी के अनुसार थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन मंगलवार सुबह 5:10 बजे हुआ! उन्हें आज से 10 दिन पहले गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था! उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी! हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए!
अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से पाल उनके अस्पताल में भर्ती थे! वे जब से आए थे तभी से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी! उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव ही रही! जिसके बाद मंगलवार सुबह 5:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली!
मुलतापी समाचार