बांड्या खापा निवाशी
मुलतापी समाचार
मुलताई। आज गुरुवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में एक मृत बच्चे को लाया गया। बताया जा रहा है कि तेज बुखार से तप रहे वेद पिता भगवान कवडकर उम्र 3 वर्ष निवासी बांड्या खापा को परिजनों द्वारा एक निजी क्लिनिक में लाया गया जहां से सरकारी अस्पताल लाया गया।
बीएमओ तोमर ने बताया कि बच्चा मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था। मृत बच्चे के परिजन अनुसार बच्चा मानसिक विकलांग एवम कमजोर था जो बुखार से पीड़ित था।
बीएमओ तोमर के अनुसार पिता भगवान कवडकर को भी खांसी के लक्षण थे। सावधानी के तौर पर मृतक बच्चे का शव सेनेटाइज्ड किया गया तथा कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया, जिसके बाद शव को पॉलीथिन में पूरी सतर्कता के साथ पैक किया गया। स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति में शव एम्बुलेंस से ग्राम बांड्या खापा ले जाया गया जहां मेडिकल टीम की उपस्थिति में दफनाया गया।बिस दौरान अंतिम संस्कार में अधिक लोग शामिल नही होने की हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेन्स का भी पालन किया गया। बीएमओ तोमर के अनुसार सतर्कता के चलते जांच हेतु सेम्पल लिया गया है जो जांच के लिए भेज जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य अमले द्वारा एसडीएम तथा नगर पालिका को दी गई है।