मौके पर जल संसाधन सहित मत्स्य विभाग के पहुंचे अधिकारी
मुलतापी समाचार

मुलताई। बुंडाला जलाशय में अचानक ही बड़ी संख्या में सिल्वर क्राप प्रजाति की मछलियों की मौत से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। कोरोना संक्रमण के चलते अचानक सैकड़ों की संख्या में मछलियों की मौत से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। सूचना मिलते ही बुंडाला संथा अध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित जल संसाधन विभाग का अमला बुंडाला डेम पहुंचा तथा जांच की गई। इस संबन्ध में मत्स्य अधिकारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि बांध का निरीक्षण किया गया है तथा मरी हुई मछलियों के सैंपल लिए हैं जिसकी जांच के बाद ही मछलियों की मौत का कारण सामने आएगा। उन्होंने बताया कि मृत मछलियां सिल्वर क्राप प्रजाति की हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल गर्मी अधिक पड़ रही है इसलिए मछलियों के मरने के कई कारण हो सकते हैं इसलिए सैंपल लिए गए हैं। बुंडाला संथा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि उन्हें भी बुंडाला बांध में मछलियों के मरने की सूचना मिलते ही वे ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा की गई।