
रोंढा बैतूल – जनपद पंचायत बैतूल द्वारा विश्वव्यापी संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फ्यूमीगेटींग मशीन द्वारा फ्यूमीगेशन का कार्य किया जाता है । फ्यूमीगेशन मशीन एक प्रकार की धुआँ मशीन है जिसके द्वारा धुआं निकलता है और इस धुएँ के सम्पर्क से मक्खी, मच्छर सहित अन्य छोटे हानिकारक जीव नष्ट हो जाते है। जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी से लोगों को बचाया जा सकता है। इस मशीन में केमिकल के रूप में IBN और सोडियम हाइपो का छिड़काव किया जाता है एवं घोलक के रुप में डीजल एवं पानी का भी उपयोग किया जाता है। जनपद पंचायत के CEO श्री के. एस. चौहान ने बताया है कि इस मशीन का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोंढा से प्रारंभ किया जा रहा है आगे आने वाले समय में इस धुआँ मशीन का प्रयोग बैतूल जिलें के सभी गांवों में किया जाएगा। ताकि सभी लोगों को मच्छर, मक्खी और अन्य हानिकारक जीवों से लोगों की रक्षा की जा सके। इस कार्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरुण कालभोर, जनपद सदस्य लोकेश बारंगे, ग्राम पंचायत कर्मचारी अलकेश हजारे, प्रदीप डिगरसे उपस्थित रहे।

प्रदीप डिगरसे बैतूल मुलतापी समाचार