
भोपाल में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोग घरों में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, तो कुछ ऐसे लोग हैं, जो बाहर रहकर एक योद्धा की तरह वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इनमें सफाईकर्मी भी शामिल हैं। यह दूसरों की अच्छी सेहत के लिए सफाई कार्यों में लगे हैं। इन कर्मवीरों को लोग सलाम कर रहे हैं।
सोमवार सुबह कमला नगर कोटरा सुल्तानाबाद के रहवासियों ने मोहल्लों में सफाई करने पहुंचे कर्मचारियों का शानदार तरीके से सम्मान किया गया। कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं आरती उतारी गई। लोगों ने ताली बजाकर सफाई कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया।

रहवासियों द्वारा सफाई कर्मचारियों को कपड़े, गेहूं, चावल, दाल आदि राशन सामग्री की बोरी भेट की गई।
