
मुलतापी समाचार
बगडोना । कोरोनो वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन है सरकार के तरफ से हर संभव मदद गरीब परिस्थितियों के लोगों के लिए की जा रही है मगर हर जगह मदद पहुचना संभव नही है । वेकोलि क्षेत्र पाथाखेड़ा , सारणी में दिहाड़ी मजदूर वाले कई परिवार निवास करते है जो प्रतिदिन काम करके अपना गुजर बसर करते है और परिवार चलाते है लॉक डाउन होने के कारण ऐसे लोगो के सामने संकट आ गया है कई लोगो के मुखिया प्रदेश से बाहर काम करने गए थे जो वहीँ रहे गए है ऐसे लोगो की मदद करने के लिए पाथाखेड़ा के युवा आगे आ रहे है युवाओं द्वारा ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके मुखिया घर में नही है विधवा महिलाएं को खाने का सामना का पैकिट जिसमें चावल ,दाल , तेल , मसाले है का वितरण युवाओं द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है युवा शिवा रघुवंशी ,दीपक रघुवंशी राकेश रघुवंशी , गजानंद रघुवंशी , नजब अली, , विक्रांत बड़गुजर ,विजय पोटफोड़े,,, रोहन रघुवंशी, हिमांशु चतुर्वेदी, यश साहू, राहुल पवार ने बताया कि उनके द्वारा आपस मे पैसे एकत्रित कर और अन्य मित्रों से फ़ोन पे , ऑनलाइन राशि के माध्यम से राशि एकत्रित कर लोगों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है युवाओं ने कहा कि जो भी परिवार को ऐसे समय मे मदद की जरूरत हो वे संपर्क कर सकते है ।