
सारनी। कोरोना वॉयरस की माहमारी के दौर में जहाँ लोग अपनी एवं अपने – अपने परिवार की रक्षा एवं देख रेख में लगे है वही दूसरी तरफ इस महामारी के दौर में ॐ सेवा समूह के द्वारा दिनांक 25/3/2020 से लगातार जरूरत मंदो को दोनो समय का भोजन वितरण किया जा रहा है मैं ओम प्रधान मेरे मित्रो केद्वारा इनका निरीक्षण किया गया है और संतुष्ट होने के बाद हम इस संस्था के सहयोग के लिए तैयार है तथा हम चाहते है कि अन्य लोग भी इन समूह की सहायता करे ताकि यह यह संस्थाये लगातार अपनी सेवाएं जारी रख सके अभी तक इन संस्थाओं ने किसी भी मीडिया में अपना प्रचार प्रसार नही किया था। परंतु अन्य लोग इनकी सहायता हेतु आगे आये । बहुत ही अच्छी व्यवस्था जो कि सतपुड़ा स्कूल शिवाजी नगर पाथाखेड़ा में भीड़ भाड़ से दूर सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लगभग 20 से 25 लोगो के द्वारा साफ स्वच्छ ओर स्वादिष्ट भोजन करा रहे है भोजन के पैकेट भी अच्छे से पार्सल बना कर बिलकुल सुरक्षित तरीक़े से जन जन तक पहुचाने का सराहनीय कार्य कर रहे है । ओम प्रधान द्वारा आप तक यह जानकारी दी जा रही हैं जो जरूरतमन्द लोग हैं हमें जानकारी दे हम उनकी मदद जरूर करेंगे।
दिए गए न. पर सम्पर्क करें :-
ॐ सेवा समूह
उपकार विश्वकर्मा 9424423399
लाल बाबू धुसिया 9977558747
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल