Multapi Samachar
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी. चौरसिया ने आज दिनांक 30.04.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है:-
1. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की संख्या-241
2. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की स्क्रीनिंग संख्या-152
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या-36214
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग संख्या-36214
5. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन किया गया है-152
6. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन पूर्ण हो चुका है-152
7. विदेश से आये यात्री जो गृह जिला/निवासरत जिला में वापस नहीं आये हैं (दूरभाष पर चर्चा अनुसार)-89
8. होम कोरेंटाईन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-30762
9. होम कोरेंटाईन पूर्ण किये गए कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-26712
10. हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या-04
11. जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या-227
12. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव संख्या-00
13. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या-220
14. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त रिपोर्ट संख्या-05
15. कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)-02
16. कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या-00
17. कोरोना संक्रमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों/ मरीज की संख्या-00
18. कुल सर्वे किये गये घरों की संख्या (कंटेन्मेंट एरिया)-4294
19. अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें-00
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस सेम्पल भेजे गये संदिग्ध व्यक्तियों की कुल संख्या 209 है जबकि कुल भेजे गये सेम्पलों की संख्या 227 है। इस प्रकार अब तक कुल 18 व्यक्तियों के रिपीट सेम्पल भेजे गये।