
मुलतापी समाचार
बैतूल भाई के साथ पेट्रोल लेने आयी एकायुवती से गैंगरेप और उसके भाई को कुप में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना पाढर की बताई जा रही है। पुलिस ने इस दुष्कर्म में शामिल। 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि 2 की तलाश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक पाढर के करीबी गांव से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर आयी युवती को पाढर में 7 लोगो ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवती के भाई के साथ मारपीट की और फिर उसे पास ही एक कुए में फेंक दिया। इसके बाद सालों ने युवती के साथ गैंग रेप किया। ये पूरी घटना पाढर।की शराब दुकान के पीछे अंजाम। दिया जाना बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बताया कि युवती के बयानों के आधार पर 5 लोगो को हिरासत में लिया गया है।बाकी दो की तलाश की जा रही है। युवती व उसका भाई स्वस्थ्य है। इधर घटना के बाद लॉकडाउन के दौरान हुए इस रेप कांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है। यह सवाल भी उठ रहे है कि जब लाकडाउन हे तो सात लोग शराब दुकान तक कैसे पहुंच गए। फिलहाल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।