Multapi Samachar

मुलतापी समाचार
कालापीपल पीछा कर रहे आरक्षक पर बदमाशों ने लोहे की छड़ी से हमला कर दिया शनिवार को शुजालपुर की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहे दो लोगों पर शंका होने पर कालापीपल थाना के आरक्षक जितेन्द्र पवैया ने साथी वेदप्रकाश परमार के साथ बदमाशों का पीछा किया कालापीपल-कुरावर रोड के ग्राम भान्याखेड़ी जोड़ पर पकड़ने के दौरान बदमाश पवन ने आरक्षक जितेन्द्र पवैया पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई इसी दौरान दोनों बदमाश भाग खड़े हुए घायल जवान ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और इनका पीछा किया साथ ही मोबाइल से इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी ग्राम बेहरावल में ग्रामीणों की मदद से इन बदमाशों को पकड़ा गया इस दौरान भागने का प्रयास करने पर ये बदमाश भी घायल हो गए…
कालापीपल से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट मुलतापी समाचार