
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नई दिल्ली: रविवार को भारतीय रेल विभाग ने कहा है कि 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेनें शुरू की जाएंगी। हालांकि इस दौरान ट्रेन के किराए में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
12 मई से चलने वाली ट्रेनों के लिए 11 मई यानी आज शाम 4:00 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी। भारतीय रेलवे के मुताबिक़ लॉक डाउन के दौरान चलने वाली ट्रेनों का टिकट ऑनलाइन ही बुक करना होगा।
इसके अलावा किसी को भी प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगा और ना ही कोई काउंटर टिकट जारी होगा। ऐसे में स्टेशन तक यात्री के साथ जाने वाले लोग स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
इन विशेष ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी। चाहे वह सीनियर सिटीजन, दिव्यांग या महिला यात्री ही क्यों ना हो।
12 मई से चलने वाली ट्रेनों का किराया राजधानी के कराई के बराबर होगा। टिकट की कीमत महंगी इसलिए रखी गई है ताकि जरूरतमंद लोग ही सफर कर सकें और ज्यादा भीड़ ना हो।
यात्रा के दौरान इन ट्रेनों का स्टापेज भी काफी कम स्टेशनों पर होगा।
मुलतापी समाचार हटा