Multapi Samachar

Betul : कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बुधवार को प्रभातपट्टन विकासखण्ड के ग्राम खेड़ीरामोसी में घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर एवं एसपी प्रभातपट्टन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर भी पहुंचे, जहां की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बाहर से आ रहे व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारियां ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
