बैतूल:- जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रतिदिन हजारों प्रवासी कई घंटों का सफर करते हुए अपने निवास पर पहुंच रहे हैं और इस लंबे सफर में भोजन पानी की असुविधा से उन्हें जूझना पड़ रहा है इस हेतु रेलवे द्वारा अनेक समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन व्यवस्था की जा रही है इसी क्रम में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्रेन नंबर 7415 उसमें 1200 श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालय इकाई द्वारा भोजन निर्माण किया गया एवं बैतूल नगर की सभी शाखाओं के द्वारा रोटी की व्यवस्था की गई और उसके व्यवस्थित पैकेट बनाकर ट्रेन की प्रत्येक बोगी पर भोजन उपलब्ध कराया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संघ रसोई इसी प्रकार सावलमेंढा और शाहपुर में लॉक डाउन के शुरुआत से ही संघ रसोई के माध्यम भोजन निर्माण कर वितरण कर रही है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Source –My Betul
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल