मुलताई। पूरे सेंटर को सैनिटाइज किया गया।
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर अरिहंत लान को कोविड सेंटर बनाया गया है। यहां कुछ संदिग्धों को रखा भी गया था। ऐसे में शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा सेंटर को सैनिटाइज करवाया गया। नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि पूरे सेंटर में दवाईयों का छिड़काव करवाया गया। एतिहातन छिड़काव करने वाले कर्मचारियों ने पीपीई कीट पहनी हुई थी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।