
बैतूल। चोपना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अज्ञात आरोपियों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी। इस हत्या की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी लगते ही सारनी एसडीओपी और चोपना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
सारनी एसडीओपी अभयराम चौधरी ने बताया कि चोपना के बिष्णुपुर में अज्ञात 3 आरोपियों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर महादेव पिता हलदर उम्र 40 की हत्या कर दी। वारदात के समय मृतक घर में सो रहा था। दोपहर को अज्ञात तीन लोग नकाब पहनकर घर पहुंचे। उन्होंने युवक महादेव पर कुल्हाड़ी, फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से घर में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद से ही अरोपी मौके से भाग निकले।

जानकारी लगते ही दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेते हुए मर्ग कायम किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी श्री चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।