
अब जिले में टोटल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 35 जिसमें से 5 कोरोना ठीक होकर लौटे घर अब जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव पेशेंटओं की संख्या हो गई 30
बैतूल ।कोयलारी गांव,( रानीपुर) घोड़ाडोंगरी तहसील में मुबई से आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव निरंतर बेतूल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के इजाफे को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिले वासी चिंतित होते नजर आ रहे हैं बैतूल जिले में निरंतर बढ़ते हुए जितने भी पेशेंट है उन सब की हिस्ट्री मुंबई से जुड़ी है अधिकतर पॉजिटिव निकलने वाले पेशेंट मुंबई से वापस बेतूल आए थे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मुंबई से बैतूल आने वाले ग्रामीणों को ही कोरोना ने अपने शिकंजे में लिया है