शाजापुर नवनियुक्त कलेक्टर श्री जैन ने किया पदभार ग्रहण…
शाजापुर 06 जून 2020/ शाजापुर जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुए वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शाजापुर में 40 वे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है इसके पूर्व श्री जैन इन्दौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग उपसचिव एवं अपर कलेक्टर इन्दौर (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ थे श्री जैन इसके पूर्व होशंगाबाद बैतुल नीमच भोपाल शिवपुरी इन्दौर एवं 2004 के उज्जैन सिंहस्थ में पदस्थ रहे हैं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया भी उपस्थित थे इसके पूर्व नवागत कलेक्टर श्री जैन ने रेस्ट हाउस पर अधिकारियों की बैठक लेकर उपार्जन एवं कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली……
शाजापुर से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट…
