
बैतूल / प्रदीप डिगरसे / 27 जून 2020
बैतूल जिले में आज अचानक हड़कंप मच गया जब एक साथ जिले में 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। जिले में कोरोना को लेकर एक नया विस्फोट हुआ है जिसमें एक साथ सात मामले सामने आने से कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 56 हो गई है। जिसमें बैतूल ब्लॉक के 5 लोग, मुलताई का एक और प्रभातपट्टन में एक मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि आज कोरोना ने बैतूल नगर में भी प्रवेश किया है। जिसमें बैतूल नगर के मोती वार्ड निवासी 22 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैतूल ब्लॉक के शेष चार मामले में से 3 पॉजिटिव लापाझिरी में मिले हैं जो कि पूर्व में आए पॉजिटिव के रिश्तेदार है। बैतूल जिले के सेहरा ब्लॉक के लापाझिरी में 60 वर्षीय महिला, 2 वर्षीय बालिका और 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभात पट्टन ब्लाक के 21 वर्षीय युवक, आठनेर ब्लॉक के 21 वर्षीय युवक और मुलताई ब्लॉक की 24 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839