बैतूल / प्रदीप डिगरसे / 03 जुलाई 2020
2 लोगों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट आयी पॉजीटिव, संख्या बढ़कर पहुँची 69
जिलें में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जिससे पूरे जिले में दहसत का माहौल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड ने बताया कि आकोट (महाराष्ट्र) निवासी कोरोना पॉजिटिव 30 वर्षीय युवती के दो रिश्तेदार जिसमें 43 वर्षीय पुरुष तथा 43 वर्षीय महिला (हमलापुर निवासी) सम्मिलित हैं की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। दोनों क़ो डीसीएचसी बैतूल में भर्ती किया गया है। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है, संबंधित कांटेक्ट को क्वारेंटाईन कर दिया गया है। कांटेक्ट की सेम्पलिंग की जा रही है।
बैतूल कोरोना अपडेट
अब कुल मरीज केस—69
अब तक ठीक हुए मरीज—46
अब तक कुल एक्टिव केस—-23
आज बढ़े केस की संख्या—02
डॉ. धाकड़ ने आमजन से आग्रह किया है कि बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें, कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन करें।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839