
गौवंश तस्कर ने ओमनी संवारी गाड़ी को बनाया अपना जरिया

बैतूल — संगठन के जिला मिडिया प्रमुख सुरज खड़िया ने बताया कि संगठन के जिला संयोजक पवन मालवीय को सुचना मिली की गौमाता से भरी हुई एक ओमनी गाड़ी बैतूल की ओर आ रहीं हैं तभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की मदद से गौमाता से भरी हुई ओमनी संवारी गाड़ी को पकड़ लिया गया
जिला संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि गांव देशावाडी से एक ओमनी गाड़ी में ठुस ठुस कर 3 नग गौमाता को पेरो एवं मुंह को बांध कर कत्लखाने ले जाया जा रहा था जिसे हमनें पाढर पुलिस प्रशासन के सहयोग से पकड़ लिया गया और गौमाता को गोशाला भिजवा दिया गया।
प्रखंड अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि MP 48 D 0049 हमने पकड़ा है आएं दिन बैतूल जिले में गौमाता तस्करी की सुचना प्राप्त होती है कई गाड़ियां हमारे हाथों से भाग निकती है प्रशासन को रात्रि में गस्त के दौरान गाड़ियों को चेक करना चाहिए ताकी गौवंश तस्करी रूक सके।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि
आज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह जी परमार ने संगठन का निर्माण जो विचार धाराओं के लिए तैयार किया था वह गौमाता की सेवा सुरक्षा एव रक्षा के जरिए किया जा रहा है आएं दिन आप सभी देखते हैं संगठन प्रति महिने दर्जनों गौमाता की रक्षा कर रहा है यह सफलता का फल परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाता है।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839