
जिले में कोरोना 200 के पार, आज फिर 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है पूरे जिले को।
जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 206 हो चुकी है।
जिले में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। प्रतिदिन जिलें में लगभग पांच से दस लोगों के संक्रमित होने की खबर की पुष्टि होती आ रही है। इस प्रकार से जिले में अब तक कुल 206 लोगों के संक्रमितों और तीसरी मौत की पुष्टि हो गई है।
लॉकडाउन के बीच रविवार को जिले में 9 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे अब तक जिले में कुल 206 लोग कोरोना संक्रमित, 149 लोग स्वस्थ, एक्टिव केस 54 है
बैतूल जिले में कहाँ-कहाँ कोरोना का कहर
आज बढ़े 9 नए पॉजिटिव
57 वर्षीय शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी पुरुष(पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ),
28 वर्षीय कुप्पा निवासी युवक,
28 वर्षीय सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी युवक(ग्वालियर से लौटा),
25 वर्षीय साकादेही सेहरा बैतूल निवासी युवक (उस्मानाबाद महाराष्ट्र से लौटा ),
44 वर्षीय प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी पुरुष(पुणे से लौटा ),
30 वर्षीय गौनापुर निवासी युवक(पॉजिटिव का प्राथमिक संपर्क ),
63 वर्षीय गौठाना बैतूल निवासी महिला(पॉजिटिव की प्राथमिक संपर्क ),
10 वर्षीय बालिका मुलताई (पॉजिटिव की प्राथमिक संपर्क ),
28 वर्षीय भीमपुर निवासी युवक (ग्वालियर से लौटा )