Betul, मुलताई। नगर के भगत सिंग वार्ड में भोपाल से 25 वर्षीय युवक की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है यह युवक नगर के बस स्टैंड पर मार्ग के किनारे स्थित सरकारी अस्पताल की सुरक्षा दीवार से सटे पान ठेले पर भी पहुंचा था और पान ठेला संचालक के साथ बाईक से भी घुमा था इस स्थिति में नगरीय क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है
बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृत फले ने बताया कि युवक भोपाल से 24 जुलाई को रात में टवेरा जीप से मुलताई आया था उसके साथ में मुलताई निवासी जीप चालक ग्राम सिरसा वाड़ी निवासी एक ग्रामीण सहित अन्य दो लोग टवेरा जीप में सवार थे 25 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा था जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है डॉक्टर पल्लव ने बताया कि युवक को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया है एसडीएम सी एल चनाप ने बताया कि युवक भगत सिंह वार्ड में जिस मकान में निवास करता है उस मकान के आसपास कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है
होम क्वॉरेंटाइन होने के निर्देश,सैंपल देने के बाद भी युवक घूमते रहा युवक
सैंपल लेने के बाद युवक को होम क्वॉरेंटाइन होने के निर्देश दिए थे लेकिन युवक नगर में घूमते रहा युवक बस स्टैंड पर स्थित पान ठेले पर पहुंचा था और पान ठेला संचालक के साथ बाइक से भी घूमते रहा युवक के संपर्क में उसके चार परिजन भी आए हैं बीएमओ डॉक्टर पल्लव ने बताया कि परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं युवक के संपर्क में सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे