Multapi Samachar

बैतूल नगर में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 89 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार सुश्री कीर्ति प्रधान, राजस्व निरीक्षक श्री अरविंद कुमार सोनी, श्री शंकर सिंह रघुवंशी, श्री बीडी आर्मो, पटवारी श्री अनिल वर्मा, श्री संजय मोरे, श्री गोपाल महस्की, श्री योगेश चढ़ोकार, श्री राजिक अली, कार्यालय सहायक श्री महेश जैन, ऑपरेटर श्री रवि पारधे आदि के दल द्वारा लल्ली चौक कोठी बाजार एवं गंज क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये कुल 89 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रुपए के मान से कुल 8900 रूपए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई।
साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, दुकानों में व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनुमत संख्या से अधिक व्यक्ति दुकान पर नही होने देने बाबत नियमो के पालन करने की समझाईश दी गई।तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।