जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित
Multapi Samachar

गृह विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों के तारतम्य में सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले में किसी भी धार्मिक कार्य या त्यौहार का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झाँकी या ताजिये आदि स्थापित नहीं किये जा सकेंगे।
नागरिक अपने घरों में पूजा-उपासना कर सकेंगे।कलेक्टर ने अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा के द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
- मानव सेवा सरक्षण संघठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए शिवम सिँह ठाकुर….
- आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वृक्षारोपण एवं हर घर तिरंगा को लेकर ग्राम पंचायत बानूर में
- रोंढा में पंचायत द्वारा स्कूली बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली
- कावड़ यात्रियों ने उज्जैन पहुंच किया बाबा महाकाल का जलाअभिषेक…
- जोन स्तरीय विज्ञान मेले में डाइट बैतूल की सहायक शिक्षण सामग्री को तृतीय स्थान प्राप्त
यह सुनिश्चित करना होगा कि निजी तौर पर आयोजित किये जाने वाले समारोहों में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों और फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये।बैठक में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व प्रशासक श्री अरूण गोठी, अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि श्री मोहन नागर, जिला उद्योग संघ से श्री ब्रजआशीष पाण्डे, रेडक्रॉस समिति के सचिव डॉ. अरूणजयसिंग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।