
Multapi Samachar
शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिृवत लेखापाल को बिदाई के अवसर पर पौधा भेट कर शाला में पौधरोपण किया गया

शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुल्ताई में सेवानिृवत लेखापाल श्री एम आर महाते के बिदाई के अवसर पर शाला में पौधरोपण किया गया एवम् बीई आे श्री कुंभारे सर प्रभारी प्राचार्य रविशंकर एवम् अनुसया सेवा संगठन से
दिनेश हरफोडे द्वारा आंवला का पौधा भेट कर बिदाई दी