डाॅॅ. प्रवीण शुक्ला क्लीनक के नाम पर अस्पताल संचालन हुआ बंद

Multapi Samachar
मुलताई : पुर्व मंत्री विधायक सुखदेव पांसे के निर्देश पर सीएचएमओ डॉ प्रदीप धाकड़ ने बीएमओ डॉ पल्लव के साथ अनमोल अस्पताल का निरीक्षण किया जहां क्लिनिक का लाइसेंस लेकर डॉ शुक्ला अस्पताल चला रहा था, सीएचएमओ साहब ने तत्काल अस्पताल बंद करने के निर्देश दिए है ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर में भी ज्यादातर जेनेरिक दवाईया मिली जिस पर डॉ शुक्ला को फटकार लगाते हुए इथिकल दवाईया रखने के निर्देश दिए एवं अपने सभी दस्तावेज लेकर बैतूल कार्यालय तलब किया ।