
Multapi Samachar
Betul News : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुॅचने का सिलसिला लगातार जारी है।वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सिलपटी शाहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, गोविन्द कॉलोनी आमला निवासी 32 वर्षीय पुरूष, भैंसदेही निवासी 35 वर्षीय महिला, शाहपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, भगतसिंह वार्ड बल्लाचाल आमला निवासी 43 वर्षीय पुरूष को कोविड केयर सेंटर्स से स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी दी गई।कोरोना से स्वस्थ हुये इन सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। स्वस्थ हुये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।