
बैतूल/प्रदीप डिगरसे
बैतूल जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। जिसे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। पिछले तीन दिनों में 48 कोरोना के मरीज मिलने से अब कुल मरीजों की संख्या 385 हो गई है। सोमवार को जिले में 15, रविवार को 15 और शनिवार को 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। सोमवार कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने वाले नागरिकों की संख्या 07 है। जबकि जिले में कोरोना के एक्टिव केस 94 है।
आजतक कुल पॉजिटिव संख्या-385
आजतक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या-285
आजतक कोरोना से मौत की संख्या-06
आजतक ऐक्टिव केस-94
आज स्वस्थ मरीजों की संख्या-07
जिले में आज आए 15 नए पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि 15 नये पॉजीटिव की जानकारी इस प्रकार है। सावंगा मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), उप जेल मुलताई का 26 वर्षीय युवक, सीताडोंगरी चिचोली निवासी 22 वर्षीय युवक (बेंगलौर से लौटा), वार्ड नं. 13 श्रीराम वार्ड आठनेर निवासी 38 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), चन्द्रशेखर आजाद वार्ड पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी, 30 वर्षीय महिला (रायपुर से लौटी), ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक, गोधना छींदढ़ाना चिचोली निवासी 19 वर्षीय युवक (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क), खामला भैसदेही 28 वर्षीय युवक एवं 25 वर्षीय युवती (दोनों अमरावती से लौटे), सीमेंट रोड कोठीबाजार बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क),, भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 62 वर्षीय पुरूष (नागपुर से लौटा) , विनोवा नगर भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवक (नागपुर से लौटा), भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, सलैया बगडोना घोड़ाडोंगरी निवासी 40 वर्षीय महिला, सतपुड़ा नगर पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी 57 वर्षीय पुरूष (पॉजिटिव का प्राथमिक सम्पर्क),
मुलतापी समाचार बैतूल
