सागर/बंडा—- एसडीएम शशि मिश्रा सड़क हादसे में बाल-बाल बची ड्राइवर घायल
बण्डा : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बण्डा के वाहन बोलोरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो जाने से बण्डा SDM शशि मिश्रा बाल-बाल बची। वहीं उनके वाहन चालक दिलीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बण्डा से शाहगढ़ रोड पर रुरावन गाँव की बताई जा रही है….
