
Multapi Samachar
गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक विशेष पहल
अपने घर केे माटी गणेश को बीज गणेश, बनाकर ” सजीव गणेश” के रूप में प्रतिष्ठित करें मनमोहन पंवार द्वारा एक पहल मुलतापी समाचार एवंं शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवं समाज सेवा समिति मुलताई
पिछले साल माटी गणेश बनाने से लेकर विसर्जन तक सारी विधि भोपाल के प्रत्येक स्कुलों में संस्था के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया गया था। अत: इस बार कोराेेेेना महामारी के कारण यह पहल अपने घरों मेें रहकर हस्त मुर्ती बनाकर स्थापित और इस मुहिम को हर जन जन तक पहुंचाये

मुलतापी समाचर के सम्पादक मनमोहन पंवार जी द्वारा आयोजित एवं शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवमं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में जैव विविधता बौड भोपाल के माध्यम से पिछले साल करोंद के शासकीय प्राथमिक एवम शासकीय मिडिल स्कूल ओर शासकीय हाईस्कूल में एवं एम के पोंदा कालेज में, आदर्श ज्ञान स्कूल करोंद में एवं अन्य सभी स्कूलों में माटी के बीज गणेश बनाकर सजीव गणेश बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें संस्था अध्यक्ष मनमोहन पवार जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और मिटटी के गणेश में बीज को रखकर गणेश चतुर्थी के उपरांत बीज गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान घर के आंगन या सार्वजनिक स्थानों में बीजारोपण करें जिससे हमारे आसपास अधिक से अधिक वृक्ष उगाये जा सकते है उन्हें पाला जा सके मनमोहन पंवार जी द्वारा अवेर्नेश स्पीच भी बच्चों को दी गयी और पेड़ लगाओ ओर पेड़ बचाओ का नारा भी लगाया गया बचाओ के साथ ।
सजीव गणेश की सोच को व्यापक करने की दिशा में मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड ओर हमारी शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवमं समाज सेवा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर “बीज गणेश” , “सजीव गणेश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

आपे सभी से विनम्र अपील मनमोहन पंवार द्वारा घर में रहें सुरक्षित रहें, भिड भाड वाले स्थानों पर नहीं जांंयेे। गणेश जी की मूर्ती को लेने घर का एक ही सदस्य जायें, मार्केट में भिड न लंंगाये..