
मुलताई। ताप्ती वार्ड स्टेशन रोड़ पर स्थित जय श्री राम मेडिकल स्टोर का संचालक युवक शुभम कोडले ने अपने ही मेडिकल स्टोर के पीछे वाले कमरे में छत में रस्सी डालकर फाँसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक युवक शुभम कोडले बैतूल बाजार का रहने वाला है जो मुलताई में सेंट्रल बैंक के पास मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। युवक ने किन कारणों से और किस परिस्थिति में फांसी लगाई है अभी कुछ भी सामने नही आया है। पुलिस को खबर लगते ही पूरा पुलिस बल मौके पर पहुँच चुका था।