युवक का कच्चा मकान
कालापीपल क्षेत्र में बीते 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश के कारण कालापीपल क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर कई घरों में भरा पानी वही कालापीपल तहसील के ग्राम ढाबला हुसैनपुर मे ग्रामीण पुरन सिंह पिता भवरजी के मकान मे पूरी तरह से पानी भर चूका है पूरा अनाज व सामान पानी मे भीग चूका है युवक बीपीएल धारी है वही देखा जाये तो बरसात के महीने में पुराने कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं बारिश से बचने के लिए इन परिवारों को पालीथीन या दूसरे के छत का सहारा लेना पड़ रहा है युवक का कहना कि कई बार प्रधान से आवास की मांग की गई लेकिन आज तक आवास नहीं मिला है पुरन सिंह का कहना है कि गांव में पात्रों का सर्वे हुआ था जिसमें नाम भेजा गया था इसके बाद भी उसे आवास का लाभ नहीं मिला है…
कालापीपल से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट