
Multapi Samachar
बैतूल बाजार- बीती रात फोरलेन पर वंश ढाबे के आगे मोटर साइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ हैबैतूल बाजार टी आई आदित्य सेन बताया कि वंश ढाबे के आगे एक अज्ञात वाहन ने रात्रि 11 बजे के करीब मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिसमे बडोरा निवासी लकी सोनी एवं उसका दोस्त यश अमरुते की दर्दनाक मौत हो गई है और एक युवक घायल हुआ है बताया जा रहा है कि युवक गलत साइड से मोटरसाइकिल चला रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया था पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है