स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत

बैतूल भोपाल मार्ग बरेठा पर सुलभ शौचालय का निर्माण
एक कदम स्वच्छता एवं सतर्कता की ओर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सक्रियता से भ्रष्ट कर्मचारी बेखौफ
Multapi Samachar
शाहपुर , बैतूल जिला शाहपुर जनपद पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में कुछ भ्रष्ट ग्राम पंचायतों की पिछले कुछ समय से जाच चलती चली आ रही है। शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहवाडी विगत वर्ष सन दो हजार सत्रह अट्ठारह में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण क्षेत्र के प्रचलित जनप्रतिनिधि द्वारा करवाया गया था। ग्राम पंचायत भवन का कंट्रक्शन निर्माण कार्य तीन से चार फीट करवाने के बाद जनपद पंचायत पंचायत इंस्पेक्टर के मिलीभगत से ग्राम पंचायत भवन पहावाड़ी का कार्य आज दिनांक तक नहीं हो पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भवन पहावाड़ी की फाइल स्वयं ग्राम पंचायत पहा वाड़ी एवं जनपद पंचायत शाहपुर के पास नहीं है। इस भवन निर्माण कार्य में पंचायत इंस्पेक्टर ग्राम पंचायत के सचिव एवं क्षेत्र के कुछ छूट भैय्ये नेताओं की मिलीभगत से ग्राम पंचायत पहावाड़ी का फंड हजमकर ग्राम पंचायत पाहावाड़ी भवन को हजम कर लिया गया है।

कथन मुख्य कार्यपालन अधिकारी डोंगरे जनपद पंचायत शाहपुर जांच चल रही है ग्राम पंचायत पहावाड़ी की
,,,,,,,,सच को सच झूठ को झूठ लिखता हूं इसलिए लोगों को मैं बुरा लगता हूं,,,,,,
मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन
योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर बरेठा बस स्टॉप पर सूलभ शौचालय का निर्माण कार्य निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी डोंगरे साथ ही सहायक उपयंत्री पाटकर सुलभ शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है ग्राम पंचायत देशवाडी के अंतर्गत जनमानस के आवागमन को देखते हुए बैतूल शाहपुर मार्ग बरेठा बस स्टॉप पर मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।