
Multapi Samahcar
स्वेच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन बैतूल सम्पन्न
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल मे स्व. कामरेड अनुराग तिवारी स्मृति मे चौथी बार स्वेच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे न्यूज प्राप्त होने तक 35 युनिट का रक्तदान किया गया जैसे की जीवन बुवाड़े पवार ने बताया की मुख्य अतिथि के रूप मे सचिन वागद्रे, लक्ष्मीकांत व़जारे, मोनू पांडे एवं स्व. अनुराग तिवारी के परिवार से सभी सदस्य उपस्थित थे और स्व. काँम. अनुराग तिवारी के परिवार से शिखा तिवारी, सोनाली मिश्रा, सचिन पाड़े आशुतोष जैन, आयुषी जैन के द्वारा रक्तदान किया गया इसके अलावा पंकज साहू, धिरेश द्विवेदी सतिश घिडोड़े, ओ. पी. मिश्रा, राजेन्द्र सिंग राठौड़, निरज साहु, महेन्द्र साहू, शुभम सिंह परमार, धनराज लिखितकर, तरूण जयसिंगपुरे सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया…रक्तदान का लक्ष्य 75 युनिट का रखा गया है
मनमोहन पंवार, प्रधान संपादक, मुलतापी समाचार
- भाजपा ने ओबीसी का शोषण कर महापाप किया- सुखदेव पांसे
- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण कालभोर ने 125 ग्रामों में नियुक्त किए ग्राम अध्यक्ष
- नगरीय निकायों के 2 चरणों में ईवव्हीएम और पंचायतों के 3 चरणों में मतपत्र से होंगे चुनाव
- राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ, जीईएनसी एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर पुरानी पेंशन की बहाली के लिये सौपा ज्ञापन
- भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलताई में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर किया नर्सों का सम्मान