मुलताई। अत्यधिक बारिश के चलते फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं। जिसके बाद अब किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है। प्रशासन ने भी अब फसलों का सर्वे शुरू कराया है। शासन के निर्देशानुसार ग्राम दुनावा, मूसाखापा आदि ग्रामों में पटवारी तथा कृषक मित्र के द्वारा मक्का एवं सोयाबीन फसलों का सर्वे किया गया। जिसमें यह पाया गया कि अतिवृष्टि के कारण मक्के की खड़ी फसल बर्बाद हो गई एवं जमीन पर बिछ गई है। सोयाबीन की फसलों में भी पीला मोजेक रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सोयाबीन में फल्लियां भर नहीं पा रही हैं।मक्के की फसल जमीन पर गिरने की वजह से उससे पैदावार संभव नहीं होगी। सर्वे के दौरान किसान अनुपम कड़वे, देवेंद्र विश्वकर्मा, कृष्णा माटेकर, नारायण सरोदे सहित पटवारी ज्ञानराव वरकड़े तथा कृषक मित्र संतोष पाटेकर एवं शिव प्रसाद पंवार उपस्थित थे।
शिवा पवार, न्यूज एडिटर, मुलताई, मुलतापी समाचार
