
Multapi Samachar
पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु इस वर्ष भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। इस वर्ष पोषण माह 2020 दो मुख्य उद्देश्यों पर आधारित है- पहला उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी मॉनिटरिंग करना तथा दूसरा उद्देश्य किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान संचालित करना है।

पोषण पर चर्चा Awc. पोहर Sec. साईखेड़ा Icds मूलताई
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई ने पोषण माह के दौरान सघन अभियान संचालित कर बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बच्चों को सूचीबद्ध करने, शारीरिक माप का रिकार्ड संधारण करने, गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण प्रबंधन तथा निगरानी एवं मूल्यांकन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
- 6 मई को ग्राम रोंढा का गौरव दिवस मनाया गया परन्तु ग्रामीण जनता को खबर नही।
- नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
- पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
- नगर पालिका के फायर कर्मचारियों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुएं।
- उस सिस्टम को तो आग ही लगा देना चाहिए जो हाथ के बल घिसटकर चलने वाली विकलांग को न्याय नही दे पा रहा-बकलोल