
बैतूल जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है । सितम्बर माह में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है।
साथ ही शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएँ और प्रबंधन नाकाफी साबित हो रहे है.
आज जिलें में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
भैसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम अपने परिवार के पाँच सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
साथ ही बैतूलबाजार और शाहपुर टीआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आठनेर ब्लॉक के सहकारिता विभाग के तीन कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिलें में जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.
वही शनिवार को भी जिलें में रिकार्ड 57 लोग कोरोना की चपेट में आए थे.
जबकि आज बैतूल शहर में 18, आठनेर में 5, चिचोली में 1, घोड़ाडोंगरी में 2, मुलताई में 2, भैसदेही में 5, शाहपुर में 1, आमला में 1 और सेहरा ब्लॉक में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जिससे जिलें में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1114 तक पहुंच चुकी हैं.
जिलें में मौतों का आँकड़ा भी गति पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत से आँकड़ा 25 पर पहुंच गया है.
जिलें में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1114 एक्टिव केस 355, ठीक हुए लोगों की संख्या 734 जबकि मौतों की संख्या 25 हो चुकी है।