
राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और उपपुलिस अधीक्षक स्तर के एक सैकड़ा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है।
इन तबादलों का असर बैतूल जिले पर भी पड़ा है जहाँ देवनारायण यादव उपुअ जिला बैतूल से सहायक सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ किया गया है।
और संतोष कुमार पटेल उपुअ जिला बैतूल से सहायक सेनानी 13 वाहिनी, विसबल ग्वालियर में नवीन पदस्थापना की गई है।
और सुश्री सुरभि मीना उपुअ जिला रायसेन से उपपुलिस अधीक्षक महिला अपराध प्रकोष्ठ बैतूल में पदस्थ किया गया है।






राज्य शासन ने सोमवार रात 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और 99 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये हैं।