
मुलतापी समाचार
ग्वालियर (डबरा) मप्र में विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे नजदीकी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी का वीडियों एक बार फिर से विवादों में आ गयाहै। चुनाव प्रचार के दौरान वह कह रही है कि हम जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट जिता देगा। ऐसा बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार का है। इमरती किसी प्रत्याशी के प्रचार में गयी थी। उधर, कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग से इमरती की शिकायत की जायेगी।
गुरूवार को इमरती देवी अपने बयान से पलट गयी है और इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर सवाल को टाल दिया गया। कहा कि अभी तक अचार संहिता नहीं लगी है। हम तो विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को भाजपा पर भरोसा है और वोट मिलेंगे। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर आये हम सभी चुनाव जितेंगे।