
कार और बाइक की भिड़ंत में उड़े परखच्चे
मुलतापी समाचार
आशीष पवार, दुनावा
छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर दुनावा के पास हुआ हादसा , जिसमे बाइक दुनावा की ओर से मुलताई जा रहा था और कार सवार मुलताई की ओर से आने वाली कार ने दुनावा के पास भिड़ंत हो गई।

दुनावा रिन घाट पर कार से भीषण हादसा जिसमे बाइक चालाक बंटी देशमुख एंव सुदामा कौशिक की मौत दोनों दुनावा निवासी है और वे अपनी मोटर साइकल से मुलताई जा रहे थे एंव मुलताई से तेज रफ़्तार से आ रही कार पहले रोड के साईड से लगी रेलिंग से टकराई और फिर मोटर साईकिल को चपेट में ले लिए जिससे दोनों दुनावा निवासी को काफी गंभीर चोटे आई एंव उनकी दुखद म्रत्यु हो गई कार चालाक भी घायल है।


- निर्विरोध जनपंद सदस्य जीतने पर किया ग्राम वासीयों ने स्वागत।
- जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
- कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के 13 उम्मीदवार घोषित किए
- ग्राम पंचायत टांगनामाल में राधा आहके निर्विरोध सरपंच
- 8 जनपद क्षेत्रों में नियुक्त किए प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरूण कालभोर ने सौंपी जिम्मेदारी