
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
धामनोद धार मध्य प्रदेश: रविवार सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 11:00 बजे इंदौर से मुंबई की ओर जा रही निजी ट्रैवल्स की बस क्रमांक 04 पीए 3778 दूधी तिराहे पर मधुबन होटल के सामने स्पीड ब्रेकर पार कर जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही उसमें तेज धमाका हुआ और आग लग गई। इसके बाद यात्री घबराकर उठ गए और सावधानी से अपने सामान सहित बस से नीचे उतर गए । इसके बाद बस ऊंची लपटों के साथ जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और धामनोद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ना ही किसी के सामान का नुकसान हुआ।
मुलतापी समाचार